
टिहरी:- नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास रविवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है। सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर SDRF की 5 रेस्क्यू टीमें—पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से—तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
SDRF टीमें खाई से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेज रही हैं।
रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन जारी है।











