
बिंदुखत्ता। FSBM Public School, पश्चिमी राजीव नगर, बिंदुखत्ता में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल कुसुमखेड़ा एवं HDDUS Care Foundation द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 200 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होते हैं।
शिविर में 64 बूथ अध्यक्ष श्री गोकुलानंद जोशी तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री जगदीश जोशी ने भी इस सामाजिक पहल की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलदेव सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के सामाजिक एवं स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं और आगे भी ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे।
हेमचन्द ने कहा कि संस्था द्वारा न केवल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, बल्कि उत्तराखंड के देवस्थानों, मंदिरों की संस्कृति एवं परंपराओं को संरक्षित करने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अब तक—
जोशीमठ में जागर कार्यक्रम, हाट कलिंका माता मंदिर जागर एवं सांस्कृतिक आयोजन, मेडिकल कैंप, रामनगर में पीड़ित परिवारों की सहायता, जरूरतमंदों को वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री वितरण कई स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य समाज और संस्कृति के उत्थान हेतु इन कार्यों को लगातार जारी रखना है।
शिविर में उपलब्ध मुख्य सेवाएँ
डॉ. शशांक – अस्थि रोग विशेषज्ञ
डॉ. प्रदीप कुमार – कंसल्टेंट फिज़ीशियन
डॉ. रवि उप्रेती – वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट
महिमा आर्या – नर्सिंग स्टाफ
तनुजा चौहान – CCA स्टाफ
पंकज लेखराज – मार्केटिंग इंचार्ज (आई विभाग)
सेवाएँ:
आंखों की जांच, बीपी, शुगर, BMI, एनीमिया जांच, ENT, ऑर्थो एवं नेत्र परामर्श, ECG एवं कैंसर की प्रारंभिक जांच, विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच
आयुष्मान कार्ड पर मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क
योग एवं प्राणायाम सत्र पतंजलि की आशा सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों को कराया गया।
शिविर का सफल समापन हुआ और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों का लाभ उठाया।











