Ad

SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की कड़ी कार्यशैली का असर, SOG व मुखानी पुलिस ने 62 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी०सी० के कड़े निर्देशों पर ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करती नैनीताल पुलिस

SOG और मुखानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नशे के कारोबार में लिप्त 02 तस्करों को लगभग 62 लाख की कीमत की 207 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

प्रैस नोट

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने हेतु डॉ० मंजूनाथ टी०सी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में यहाँ गुलदार के हमले से सनसनी: नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत, शव उठाने से गाँव वालों ने किया इनकार …

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में SOG एवं थाना पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 02 स्मैक तस्करों को 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 15.01.2026 को अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्तगणों 1. धनपाल पुत्र रामसहाय निवासी जवाहर ज्योती दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक तथा 2. रामचन्द्र s/oलीलाधर R/O भेटाखास थाना कटरा तहसील तिलहर शाहजहांपुर उ0प्र0 से 82 ग्राम स्मैक कुल 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मकर संक्रांति पर खुशियां मातम में बदलीं, देवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत...

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक की लत के आदि है और अपनी जरूरत पूरा करने के लिए स्मैक लाते हैं और बेचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तरायणी कौतिक में नृत्य का जलवा, बिंदुखत्ता बना सांस्कृतिक रंगमंच”

आपराधिक इतिहास- अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी-
207 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 62 लाख)

पुलिस टीम

1. उ0नि0 वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी RTO)
2. का0 धीरज सुगड़ा(थाना मुखानी)
3. का० बंशीधर जोशी(थाना मुखानी)
4. का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
5. का० संतोष बिष्ट(SOG)

  1. का0 अरुण राठौर(SOG)

नोट:– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को 2,000 रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें