
मलेशिया के कुआलालंपुर में 8 से 17 नवंबर तक आयोजित कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल शतरंज चैम्पियनशिप में हल्द्वानी के 8 वर्षीय खिलाड़ी तेजस तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

क्लासिकल फॉर्मेट के 9 राउंड में तेजस ने 5.5 अंक हासिल करते हुए अपनी स्टैंडर्ड फिडे रेटिंग में 42 अंकों की बढ़त दर्ज की। हालांकि अंतिम मैच में हार के चलते वह पदक से मामूली अंतर से चूक गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका खेल बेहद प्रभावशाली रहा।
वहीं कॉमनवेल्थ ब्लिट्ज इवेंट में तेजस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 48 पॉइंट की बढ़त हासिल की और अंडर–8 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
9 दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तेजस ने दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हराया। बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और सिंगापुर के खिलाड़ियों से उन्हें कड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
कक्षा 2 में अध्ययनरत तेजस तिवारी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर तेजस ने उत्तराखंड और देश का मान गर्व से ऊँचा किया है।











