Ad

वर्दी घोटाले पर CM धामी की बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड्स DIG अमिताभ श्रीवास्तव सस्पेंड, संयुक्त जांच समिति गठित

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद में सामने आए कथित घोटाले पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में प्रथम दृष्टया संलिप्त पाए गए निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


इसके साथ ही पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए संयुक्त जांच समिति (Joint Inquiry Committee) गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का साफ संदेश: भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर या अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा....


बताया जा रहा है कि यह मामला वित्तीय वर्ष 2024–25 और 2025–26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़ा है। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान वित्तीय अनियमितताएं हुईं और निर्धारित नियमों की अनदेखी की गई।


महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और गंभीर गड़बड़ियों की ओर इशारा किया गया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की संस्तुति की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का साफ संदेश: भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर या अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा....


रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबन का आदेश दिया और जांच समिति बनाकर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सुनिश्चित की। समिति अब खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का साफ संदेश: भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर या अधिकारी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा....


मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने साफ किया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें