Ad

दिशा समिति की बैठक में सांसद अजय भट्ट सख़्त, “योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूरा करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं”……देखें पूरी अपडेट….

सांसद व जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष अजय भट्ट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तय समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि दिशा बैठकों की मॉनिटरिंग सीधे केंद्र सरकार करती है, इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

कई योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर हुई विस्तृत समीक्षा

बैठक में पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे परियोजना, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जलजीवन मिशन पर सांसद की गहरी नाराजगी – “बिना स्रोत पानी के कनेक्शन, बड़ी लापरवाही”

भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में जलजीवन मिशन (JJM) के तहत नल तो लगा दिए गए, पर उनमें पानी नहीं आता। ग्रामीण पेयजल संकट से परेशान हैं।
इस पर सांसद अजय भट्ट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि—

“स्रोत नहीं, फिर भी कनेक्शन लगा दिए गए—यह गंभीर लापरवाही है। इसकी जांच कराई जाएगी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।”

सांसद ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में JJM की प्रगति की शीघ्र विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के सुरंग गांव में ‘बाजयल’ महिला दुग्ध सहकारिता समिति का शुभारंभ

हल्द्वानी में JJM से खोदी गई सड़कों पर जनता परेशान

हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने बताया कि शहर में JJM कार्य के चलते अधिकांश सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित है।
नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना ने बताया कि सड़क मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को 60% धनराशि दी जा चुकी है। PWD ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी पर सांसद की चिंता

सांसद भट्ट ने पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने CMO को निर्देश दिए—

शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती प्रस्ताव भेजे जाएँ

तकनीकी स्टाफ व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएँ

विशेषज्ञ डॉक्टरों को साप्ताहिक रोटेशन पर अन्य क्षेत्रों में भी भेजा जाए

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में पहुंचे सीएम धामी—महिला समूहों को 17.72 करोड़ की सहायता, डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर सख्त कार्रवाई का ऐलान....

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर रही है।

विकास प्राधिकरण को मानचित्र स्वीकृति कैंप लगाने के निर्देश

भवन मानचित्रों के निस्तारण में आ रही दिक्कतों पर सांसद भट्ट ने सचिव, विकास प्राधिकरण को आदेश दिया कि—

नियमित कैंप लगाकर मानचित्र स्वीकृति की कार्रवाई तेज की जाए

जनता को हर संभव सहायता प्रदान की जाए

भीमताल ब्लॉक भवन मरम्मत—सत्यापन न होने पर नाराजगी, जांच आदेश

पिछली बैठक में वर्षाकाल में भीमताल ब्लॉक भवन में पानी टपकने की शिकायत पर मरम्मत तो कर दी गई, पर विभाग ने सत्यापन नहीं कराया।
इस पर सांसद ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए।

पर्वतीय इलाकों में नेटवर्क समस्या—ओखलकांडा का मुद्दा उठा

BSNL अधिकारियों ने बताया कि 90% नेटवर्क समस्याओं का समाधान कर लिया गया है और नए टावरों का सर्वे जारी है।
सांसद ने स्पष्ट कहा—

“ओखलकांडा में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, मौके पर जाकर तुरंत समाधान करें।”

उन्होंने शीघ्र ही BSNL के साथ अलग बैठक बुलाने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के सुरंग गांव में ‘बाजयल’ महिला दुग्ध सहकारिता समिति का शुभारंभ

डॉनपरेबा स्कूल का मामला—एक सप्ताह में रिपोर्ट दें: सांसद

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद भट्ट ने बताया कि डॉनपरेबा में एक स्कूल का ध्वस्तीकरण एक वर्ष से लंबित है, पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के 32 करोड़ के कार्य का 50% पूरा

सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण कार्य का लगभग 50% हिस्सा पूरा हो चुका है।
सांसद ने मोतीनगर और हरिपुर बच्ची क्षेत्र में क्षतिग्रस्त फेंसिंग से किसानों को हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग को तुरंत फेंसिंग मरम्मत के निर्देश दिए।

बैठक में ये रहे उपस्थित

अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख—हरीश बिष्ट (भीमताल), केडी रूवाली (ओखलकांडा), दीप कुमार (रामगढ़), मंजू गौड़ (हल्द्वानी), जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें