Ad

बिन्दुखत्ता स्थित जड़सेक्टर में विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती गीता बिष्ट ने किया उत्तरायणी मेले का शुभारंभ…

लालकुआं। जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में सोमवार से पारंपरिक उत्तरायणी कौतिक एवं मेला 2026 का भव्य शुभारंभ हो गया। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। यह सांस्कृतिक व खेलों से जुड़ा उत्सव 16 जनवरी तक चलेगा।


पहले दिन मेले का माहौल खेल भावना से सराबोर नजर आया। क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कबड्डी में बालक जूनियर वर्ग में एसकेएम बॉयज विजेता बना, जबकि सिद्धांत सरस्वती एकेडमी उपविजेता रही। बालक सीनियर वर्ग में एसकेएम ने पहला स्थान, एसडी एकेडमी ने दूसरा और बिंदुखत्ता पायलट ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया लालकुआं इकाई का विस्तार, दीपांशु पांडेय बने नगर अध्यक्ष तो गोविंद कुमार को मिली नगर मंत्री की कमान...


बालिका जूनियर वर्ग में सिद्धांत सरस्वती एकेडमी और बालिका सीनियर वर्ग में एसकेएम गर्ल्स ने शानदार जीत दर्ज की।


कबड्डी के बाद हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने दम दिखाया। पहले दिन के मुकाबलों के बाद 6 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं, जबकि शांतिपुरी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीझील में हड़कंप, नाव से कूद गई महिला — पुलिस व नाव चालकों की सतर्कता से बची जान….


खेलों के दौरान मेला समिति के संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, मीडिया प्रभारी विपिन जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  न्याय की आवाज बनी किसान की मौत, SSP ऊधमसिंहनगर का बड़ा फैसला, दो उपनिरीक्षक निलंबित, चौकी स्टाफ लाइन हाजिर


मेला समिति अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि 12 और 13 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के बीच खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 14 से 16 जनवरी तक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


समापन दिवस 16 जनवरी को आयोजित स्टार नाइट में लोकगायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू और चेतन पांडे दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें