
गरमपानी क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का मामला पुलिस तक जा पहुंचा, जब एक नाबालिग किशोरी घर से करीब 80 किलोमीटर दूर चमड़ियां क्षेत्र में होटल में कार्यरत युवक से मिलने पहुंच गई। हैरानी की बात यह रही कि होटल स्वामी ने पुलिस को बिना सूचना दिए नाबालिग को होटल में ठहरने दिया।
दूसरी ओर, लोकेशन के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही किशोरी और युवक समीपवर्ती जंगल की ओर भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों की मदद से खैरना चौकी पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल ने बताया कि नाबालिग को आगे की कार्रवाई के लिए लालकुआं पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। साथ ही होटल स्वामी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
घटना शुक्रवार सुबह तब सामने आई, जब अल्मोड़ा–हल्द्वानी हाईवे पर चमड़ियां क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक किशोरी को युवक के साथ कोसी नदी की ओर भागते देखा। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की, लेकिन दोनों जंगल की ओर भाग निकले। कुछ ही देर में ग्रामीणों की सक्रियता से पुलिस ने दोनों को लोहाली गांव के जंगल से बरामद कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और किशोरी घर से निकलकर युवक से मिलने होटल पहुंच गई, जहां दोनों ने रात बिताई। मामला खुलने पर दोनों भागने की फिराक में थे।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि होटल स्वामी ने नाबालिग को बिना सूचना दिए क्यों ठहराया, जो नियमों के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आता है।











