Ad

कामकाजी महिलाओं को मिलेंगे आशियाने, 7 हॉस्टलों के लिए बजट हुआ स्वीकृत

निर्भया फंड से उत्तराखंड के सात जिलों में जल्द महिला छात्रावास का निर्माण हो जाएगा। इन जिलों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के छात्रावास के जगह तय हो गई है। निर्माण के लिए ब्रिडकुल से अनुबंध हो चुका है, जो तीन साल में पूरा होना है।

महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से राज्य में ऐसे 12 छात्रावास बनाने की योजना है। इनमें सात के लिए जगह का चयन होने के साथ बजट स्वीकृति व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। बाकी पांच जिलों में जगह के चयन लिए प्रयास जारी हैं। ये छात्रावास 50 से 150 कमरों की क्षमता वाले होंगे, इनके लिए बजट भारत सरकार के निर्भया फंड से जारी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हाईवे पर प्रेम विवाद हुआ खतरनाक, युवक ने ईंट से खुद को घायल किया, जाने पूरा मामला

छात्रावास बनने से कामकाजी महिलाओं और दूरस्थ क्षेत्रों से जिलों में आकर पढ़ने वालीं किशोरियों को एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण बनेगा। वे अपनी नौकरी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। – प्रशांत आर्य, निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, बारात से लौटते वक्त स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत, दो घायल

योजना के अनुसार हॉस्टल के एक रूम में दो महिलाएं या किशोरियां रहेंगी। दिव्यांग महिलाओं और किशोरियों को 10 फीसदी सीटों पर प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी उम्मीदवारों को पहले आओ, पहले पाओ और आवश्यकता के आधार पर आवास दिए जाएंगे। -आरती बलूदी, राज्य नोडल अधिकारी, केंद्र पोषित योजनाएं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- यहाँ खाई में गिरी कार में लगी आग, पति-पत्नी और बेटे की मौके पर जलकर मौत, दूसरा बेटा घायल, जाने पूरी रिपोर्ट

चयनित जगह और स्वीकृत बजट

जिलास्थानलागत
रुद्रप्रयागभटवाड़ी सैंण, अगस्त्यमुनि372.31 लाख रुपये
पौड़ी गढ़वालसिडकुल क्षेत्र, कोटद्वार360.05 लाख रुपये
टिहरी गढ़वालसुरसिंगधार, नई टिहरी357.03 लाख रुपये
हरिद्वारनगर पंचायत, भगवानपुर279.05 लाख रुपये
पिथौरागढ़कुमौड़, पिथौरागढ़417.49 लाख रुपये
चंपावतसेलाखोला गैर, चंपावत390.28 लाख रुपये
उत्तरकाशीगोफियारा, बाड़ाहाट378.19 लाख रुपये

स्रोतIM

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें