कामकाजी महिलाओं को मिलेंगे आशियाने, 7 हॉस्टलों के लिए बजट हुआ स्वीकृत

निर्भया फंड से उत्तराखंड के सात जिलों में जल्द महिला छात्रावास का निर्माण हो जाएगा। इन जिलों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के छात्रावास के जगह तय हो गई है। निर्माण के लिए ब्रिडकुल से अनुबंध हो चुका है, जो तीन साल में पूरा होना है।

महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से राज्य में ऐसे 12 छात्रावास बनाने की योजना है। इनमें सात के लिए जगह का चयन होने के साथ बजट स्वीकृति व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। बाकी पांच जिलों में जगह के चयन लिए प्रयास जारी हैं। ये छात्रावास 50 से 150 कमरों की क्षमता वाले होंगे, इनके लिए बजट भारत सरकार के निर्भया फंड से जारी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- ITBP परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान थीम के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू.....

छात्रावास बनने से कामकाजी महिलाओं और दूरस्थ क्षेत्रों से जिलों में आकर पढ़ने वालीं किशोरियों को एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण बनेगा। वे अपनी नौकरी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। – प्रशांत आर्य, निदेशक, महिला एवं बाल कल्याण

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधक को दिए सख्त निर्देश....जाने..

योजना के अनुसार हॉस्टल के एक रूम में दो महिलाएं या किशोरियां रहेंगी। दिव्यांग महिलाओं और किशोरियों को 10 फीसदी सीटों पर प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी उम्मीदवारों को पहले आओ, पहले पाओ और आवश्यकता के आधार पर आवास दिए जाएंगे। -आरती बलूदी, राज्य नोडल अधिकारी, केंद्र पोषित योजनाएं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:- यहाँ किरायदार ने अपने साथी का हथौड़ी से सिर फोड़ कर हत्या कर दी, जाने पूरा मामला

चयनित जगह और स्वीकृत बजट

जिलास्थानलागत
रुद्रप्रयागभटवाड़ी सैंण, अगस्त्यमुनि372.31 लाख रुपये
पौड़ी गढ़वालसिडकुल क्षेत्र, कोटद्वार360.05 लाख रुपये
टिहरी गढ़वालसुरसिंगधार, नई टिहरी357.03 लाख रुपये
हरिद्वारनगर पंचायत, भगवानपुर279.05 लाख रुपये
पिथौरागढ़कुमौड़, पिथौरागढ़417.49 लाख रुपये
चंपावतसेलाखोला गैर, चंपावत390.28 लाख रुपये
उत्तरकाशीगोफियारा, बाड़ाहाट378.19 लाख रुपये

स्रोतIM

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें