

लालकुआं। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लालकुआं में अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को विस्तार देते हुए नगर इकाई एवं लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) महाविद्यालय इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया। नगर पंचायत सभागार में आयोजित विशेष बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई और नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित अभिमन्यु ओझा ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी छात्र हितों की रक्षा करते हुए शिक्षा परिसरों में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे।
नगर इकाई को मिली नई टीम
बैठक में सर्वसम्मति से दीपांशु पांडेय (शिक्षक) को लालकुआं नगर अध्यक्ष और गोविंद कुमार (गोलू) को नगर मंत्री नियुक्त किया गया।
नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपेश जीना और अमित कुमार को दी गई।
वहीं रॉकी यादव, करन दुमका और अभिषेक अग्रहरी को नगर सह-मंत्री बनाया गया।
विभिन्न आयामों के लिए भी जिम्मेदारियां तय की गईं, जिनमें अभिषेक यादव को नगर सोशल मीडिया प्रमुख, नेहा बोरा को राष्ट्र कला मंच संयोजक, रीया आर्य को एसएफएस संयोजक तथा दिया रजवार को ‘खेलो भारत’ संयोजक नियुक्त किया गया।
एलबीएस कॉलेज इकाई का भी गठन
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय इकाई में सावन मेहता को अध्यक्ष और हिमांशु कुन्याल को मंत्री बनाया गया। वहीं तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए सचिन फुलारा को तहसील संयोजक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती और छात्र हितों के लिए कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।











