
लालकुआं। जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में चल रहे पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेले के चौथे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक रंगों की छटा बिखरी रही। स्कूलों और महिला समूहों के बीच आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की भावपूर्ण और मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता कुंदन सिंह मेहता व वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। यह पारंपरिक मेला 16 जनवरी तक चलेगा।
मेले के चौथे दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बीच लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हाट कालिका इंटर कॉलेज, दानू इंटर कॉलेज, डॉ. सुशीला तिवारी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, मानवता पब्लिक स्कूल, ग्रेट मदर टेरेसा स्कूल और सेंट ला मार्ट स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व महिला समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक लोकधुनों पर अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों से दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता के परिणाम समापन दिवस पर घोषित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृति एवं सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीमों तथा स्थानीय कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। साथ ही निबंध, चित्रकला, मेहंदी और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कमलेश चंदोला ने कहा कि उत्तरायणी कौतिक उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामाजिक एकता का सशक्त प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने का आह्वान किया तथा उनके प्रोत्साहन के लिए ओआरएस घोल और कंबल वितरित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मेला समिति के संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, उपाध्यक्ष पुष्कर दानू, उपसचिव विजय सामंत, मीडिया प्रभारी विपिन जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि 16 जनवरी को दिन में लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि समापन अवसर पर भव्य स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल और चेतन पांडे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
फोटो परिचय: दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला व अन्य











