

नैनीताल न्यूज:– नव वर्ष 2026 की शुरुआत नैनीताल पुलिस ने पूरी निष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के संकल्प के साथ की। कड़ाके की ठंड और सर्द रातों के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टी०सी० स्वयं सड़कों पर उतरे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ नववर्ष का केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर एसएसपी डॉ० मंजुनाथ टी०सी० ने कहा—
“जब पूरा शहर जश्न मना रहा होता है, तब पुलिस का हर जवान जनता की सुरक्षा में डटा रहता है। ड्यूटी ही हमारा उत्सव है और नागरिकों की सुरक्षा ही हमारा सबसे बड़ा संकल्प।”

उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे जवानों की सराहना करते हुए उनके समर्पण को नैनीताल की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ बताया।
एसएसपी ने नववर्ष के अवसर पर “संकल्प 2026” के तहत नैनीताल पुलिस की प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट किया—
✔️ अपराध-मुक्त और भयमुक्त जनपद का निर्माण
✔️ हर नागरिक को सुरक्षित माहौल प्रदान करना
✔️ सुचारु, सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और जनसुरक्षा के प्रति पूरी सजगता बरती जाए, ताकि आमजन बिना किसी भय के नववर्ष का आनंद उठा सके।
नैनीताल पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि—
सेवा, सुरक्षा और विश्वास के साथ जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है।











