IAS अधिकारी 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, देखें पूरी खबर

ओडिशा सतर्कता निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कालाहांडी जिले में तैनात एक आईएएस अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी 2021 बैच के आईएएस अधिकारी धीमान चकमा हैं, जो वर्तमान में धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

पकड़ने के लिए बिछाया जाल

शिकायत की पुष्टि के बाद अधिकारियों ने जाल बिछाया और धरमगढ़ स्थित चकमा के सरकारी आवास पर रविवार शाम को छापा मारा। विजिलेंस विभाग ने बताया कि शिकायतकर्ता को आवास पर बुलाया गया था, जहां चकमा ने खुद अपने हाथों से नोटों की गड्डियां लीं और उन्हें टेबल की दराज में रख दिया। बाद में हैंड वॉश और टेबल की दराज से पॉजिटिव केमिकल रिएक्शन मिला, जिससे पुष्टि हुई कि उन्होंने ही रिश्वत की राशि को छुआ और उसे छिपाया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: यहां खाई में गिरी कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर भिजवाया.....

घर से मिले 47 लाख रुपए

इसके बाद उनके आवास की गहन तलाशी ली गई, जिसमें 47 लाख रुपये नकद बरामद हुए। विजिलेंस विभाग ने कहा है कि तलाशी अभियान सोमवार तक जारी रहेगा और अन्य दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: यहां बरेली रोड स्थित शिवा पैलेस के लीज होल्डर पार्टनरों के बीच विवाद, एक की गोली मार कर हत्या, ये रहा कारण .......जाने पूरा मामला.......

आईएएस अधिकारी ​की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

चकमा मूल रूप से त्रिपुरा के कंचनपुर के निवासी हैं। उन्होंने एनआईटी अगरतला से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया है. यूपीएससी पास करने से पहले वह ओडिशा कैडर के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी के रूप में मयूरभंज जिले में सेवा दे चुके हैं। चकमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी ने ओडिशा की नौकरशाही में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां दिनदहाड़े बाइक सवारो ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर....

सम्बंधित खबरें