
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का बड़ा मामला सामने आया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार देर शाम सीएससी सेंटर बनभूलपुरा में छापा मारकर दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी को फर्जी प्रमाण पत्र बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बरेली निवासी रईस अहमद की शिकायत पर की गई। रईस अहमद ने कमिश्नर के जनता दरबार में बताया था कि उनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है। जांच के दौरान यह प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा फर्जी तरीके से बनाए जाने की पुष्टि हुई।
छापे में कमिश्नर को कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज़ भी मिले, जिनमें अलग-अलग व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग किया गया था।
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े के नेटवर्क का भंडाफोड़ है। उन्होंने तहसील प्रशासन को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और सभी तहसीलों को आदेश दिया है कि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।











