
हल्द्वानी। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में भगवान शिव कथामृत कार्यक्रम के अंतर्गत एम.बी. ग्राउंड परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर भगवान शिव से लोककल्याण, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
पूजा -अर्चना संपन्न होने के उपरांत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भव्य दिव्य ज्योति जागृति कलश यात्रा शहर में निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान संपूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। भक्तिमय जयघोषों से वातावरण गूंज उठा।
कलश यात्रा एम.बी. ग्राउंड से प्रारंभ होकर नवाबी रोड, जेल रोड चौराहा, कालू सिद्ध बाबा मंदिर, तिकोनिया एवं कॉलेज रोड से होते हुए पुनः एम.बी. ग्राउंड में संपन्न हुई। आयोजकों ने बताया कि भगवान शिव कथामृत जैसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि 28 जनवरी से 4 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।
इस पावन अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआँ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, महाराज स्वामी उमेशानंद, कथावाचक सर्वेश्वर, संस्थान से जुड़े संत-महात्मा, मातृशक्ति सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।











