हल्द्वानी: यहां दोस्त के जन्मदिन से लौट रहे पैरा कमांडो को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दर्दनाक मौत

हल्द्वानी – यहाँ अल्मोड़ा से दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे बाइक सवार पैरा कमांडो को अज्ञात वाहन चालक ने रौंद दिया। हादसा अमृतपुर के पास हुआ। घायल को गंभीर हालत में नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनेशपुर के खुशीपार्क जयनगर निवासी 27 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र रविंद्र कुमार जोशी वर्ष 2017 में आर्मी में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में वह एलएसजी चेन्नई में बतौर पैरा कमांडो था। दीपक के पिता रविंद्र के अनुसार 22 जून को बेटा छुट्टी पर घर आया था। एक जून को वह अपनी केटीएम बाइक से अल्मोड़ा दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गया था। दो जून को वह अपने एक अन्य साथी के संग घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- 19 वर्षीय छात्रा की फास्ट फूड खाने से दर्दनाक मौत, जाने पूरा मामला

बेटा व उसका दोस्त दोनों अलग-अलग बाइकों से थे। अमृतपुर पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक पर टक्कर मारते हुए उसे रौंद दिया। बेटा सड़क पर लहुलूहान होकर पड़ गया। जबकि दोस्त आगे निकल चुका था। आसपास के लोगों के मदद से बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ बर्ड फ्लो की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट पर, देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि हादसा दो से तीन बजे के बीच हुआ। दीपक दो भाई-बहनों में बड़ा था। उसकी मौत से स्वजन में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- यहां अचानक चली गोली, 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। मामले में तहरीर आने के बाद प्राथमिकी की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें