
कालाढूंगी- सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छोटी हल्द्वानी निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय नीरज अधिकारी पुत्र हीरा सिंह अधिकारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज देर रात कालाढूंगी बाजार से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह नैनीताल तिराहे के पास पहुंचा, उसकी बाइक मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीरज सड़क पर जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत उठाया, लेकिन तब तक अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
नीरज छोटी हल्द्वानी निवासी दिगंबर सिंह बिष्ट का भांजा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दुर्घटना के लिए लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।