
नैनीताल। जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल श्री मंजूनाथ टीसी (IPS) ने निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों स्तर पर महत्वपूर्ण तबादले किए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
नए तबादले इस प्रकार हैं—
1️⃣ निरीक्षक विजय सिंह मेहता
➤ प्रभारी साइबर सेल/ANTF से स्थानांतरित
➤ अब वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल नियुक्त
2️⃣ निरीक्षक गणेश सिंह मनोला
➤ प्रभारी CCTNS से स्थानांतरित
➤ अब प्रभारी साइबर सेल/ANTF का दायित्व संभालेंगे
3️⃣ निरीक्षक पूरन राम आगरी
➤ वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्थानांतरित
➤ अब प्रभारी CCTNS नियुक्त किए गए
4️⃣ उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी
➤ पुलिस लाइन नैनीताल से स्थानांतरित
➤ प्रभारी चौकी बेलपड़ाव, थाना कालाढूंगी का कार्यभार संभालेंगे
यह फेरबदल जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।











