Ad

आँचल दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक, गुणवत्ता व कोल्ड चैन सुदृढ़ीकरण पर निर्णय

लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों, मार्ग प्रभारियों तथा डिपो प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेशक संजय उपाध्याय की उपस्थिति में दुग्ध गुणवत्ता नियंत्रण, विपणन प्रणाली तथा कोल्ड चैन को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक का मुख्य उद्देश्य दुग्ध विक्रय एवं विपणन व्यवस्था को अधिक गतिशील, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना रहा। इस दौरान विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जा सकें। साथ ही उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संपर्क कर लैक्टोमीटर एवं एडल्टरेशन किट वितरण करने तथा दुग्ध गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं की भावनाओं से जुड़ा विवाद: इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी 14 दिन के लिए जेल भेजी गई


इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ की प्राथमिकता विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के हितों का संतुलन बनाए रखना है। गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति को और अधिक पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ को मजबूत करने के लिए फील्ड स्तर पर अनुशासन और आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
उपनिदेशक संजय उपाध्याय ने क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे मार्गों में नियमित निरीक्षण करें तथा परिवहन व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग व निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए, जिससे संघ की कार्यप्रणाली पर विश्वास बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से बेंगलुरु तक सीधी रेल सेवा, सांसद अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी...


बैठक में दुग्ध गुणवत्ता जांच प्रणाली को और अधिक मजबूत करने, संघ की सदस्यता बढ़ाने तथा दुग्ध आपूर्ति में वृद्धि के लिए ठोस प्रयास करने पर सहमति बनी। साथ ही संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने एवं फील्ड स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने दिए गए निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, विपणन अधीक्षक विजय सिंह चौहान , विपिन तिवारी,हेमन्त पाल, जितेंद्र खोलिया, चन्द्र प्रकाश जोशी ,महेश पांडे, कुलदीप रैकवाल, लोकेश शर्मा, मनोज कुमार, सुदर्शन , पारस सुमित तिवारी ,सुमित पांडे समेतअन्य अधिकारी व विपणन प्रभारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में 12 से 16 जनवरी तक गूंजेगा उत्तरायणी कौतिक मेला, खेल-संस्कृति की होगी भव्य धूम, 10 जनवरी तक ही होंगे फॉर्म जमा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें