पुलिस का फिजिकल देने जा रहा युवक, बस के शीशे से टकराया, शीशे का काँच सिर में घुसने से हुई दर्दनाक मौत:

रोडवेज बस में बैठे युवक का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मौत हो गई। उल्टी करने के लिए उसने सिर बाहर निकाला था।

ब्रेक लगने से उसके सिर का पिछला हिस्सा इतनी तेजी से टकराया कि कांच के टुकड़े व शीशे की क्लिप गहरे तक जा घुसी। उसे आनन फानन में नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंदेशा है कि अत्यधिक रक्तस्रोव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। युवक पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं थम रहा नट-बोल्ट चोरी का मामला, अब इस पुल के नट-बोल्ट चुरा ले गए चोर

पूरी कर ली थी बीएससी की पढ़ाई

सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र राहेत सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इन दिनों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसने हालिया अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था।

वह चिलियानौला में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा। सायं तीन बजे बस नगर से कुछ दूर खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची ही थी कि रोहित को उल्टी आने लगी। उसने सिर बाहर किया। तभी मोड़ पर चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाए। जोर का झटका लगने से राेहित के सिर का पिछला हिस्सा खिड़की से टकराया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में 18 पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए दूसरे जिलों में ट्रांसफर, देखें लिस्ट…….

सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से मौत

टक्कर तेज लगने से शीशा टूट कर उसके टुकड़े युवक के सिर में जा धंसे। गर्दन व छाती की तरफ गले में कई जगह कट गया। चालक व परिचालक कविता और अन्य यात्री उसे तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया मगर उसे नहीं बचाया जा सका। चिकित्सक डा. अमरजीत सिंह के अनुसार सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से युवक की जान चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले 30 वर्षों के लिए बनाई जा रही ये अहम कार्ययोजना, CM ने दिए आवश्यक निर्देश:-

हादसा दुखद है। परिवहन निगम की ओर से मृतक के स्वजन को फौरी सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं विभागीय स्तर से पांच लाख रुपये की बीमा राशि भी प्रदान की जाएगी। सभी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। – रमेश रौतेला, एआरएम रानीखेत’

स्रोतIM

सम्बंधित खबरें