
लालकुआं। कुमाऊं को देश के बड़े महानगरों से जोड़ने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए शनिवार को लालकुआं–बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से ट्रेन संख्या 05074 को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी भी मौजूद रहे।
शाम 5:45 बजे रवाना हुई इस विशेष ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र से अब मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुंबई के लिए तीन, कोलकाता के लिए दो, दिल्ली के लिए चार और बेंगलुरु के लिए एक ट्रेन संचालित की जा रही है, जबकि आने वाले समय में और भी नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का तेजी से विस्तारीकरण किया जा रहा है और आने वाले समय में यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा। यहां से देश के कोने-कोने के लिए सुपरफास्ट ट्रेनें संचालित होंगी। साथ ही कुमाऊं से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुशवाहा, सीडीओ प्रकाश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सांसद ने स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं।











