दो बहनों के कमरे में मिला था प्रेमी का लटकता हुआ शव, हल्‍द्वानी पुल‍िस ने 8 महीने बाद दर्ज की FIR

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ महीने पहले प्रेमिका के कमरे में प्रेमी की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने अब प्रेमिका व उसकी बहन पर केस दर्ज किया है। युवक की मां का आरोप है कि प्रेमिका व उसकी बहन ने बेटे को अपने प्रेमजाल में फंसाया।
इसके बाद शराब पिलाकर बेटे को मजबूरन आत्महत्या के लिए उकसाया। उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी तारा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र अजीम विवाहित था। उसका एक बेटा भी है। आरोप है कि उसके बेटे को नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी शाजिया ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था।
क‍िराए के मकान में रहती थीं दोनों बहनें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में कोटाबाग में स्वच्छ दूध उत्पादक गोष्टी कार्यक्रम संपन्न, देखें रिपोर्ट

शाजिया के संग उसकी बहन खुशबू भी रहती थी। दोनों बहनें अपने-अपने पति को छोड़कर किराए के मकान में साथ रहती हैं। काफी समय से उसके बेटे का उनके वहां आना-जाना था। दोनों बहनें बेटे से रुपये ऐंठती रहती थी। तीन जून 2024 की रात दोनों बहनों ने अजीम को नशीला पदार्थ खिलाया व शराब पिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- छात्र संघ चुनाव को लेकर आईजी कुमाऊं ने थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को दिए ये निर्देश

मारपीट कर जेब से न‍िकाल ल‍िए थे पैसे

उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से पैसे निकाल लिए। जब बेटा उनसे पैसे वापस मांगने लगा तो दोनों महिलाओं ने बेटे के संग मारपीट की। इसके बाद बेटा कमरे में चला गया था। जहां पर उसका शव फंदे पर लटका मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- छात्र संघ चुनाव को लेकर आईजी कुमाऊं ने थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को दिए ये निर्देश

दोनों बहनों ने आत्‍महत्या को उकसाया

आरोप है कि दोनों बहनों ने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया, जिसका वीडियो भी उनके पास है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर व वीडियो की जांच के बाद आरोपित बहनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें