हल्द्वानी: गौलापार खेड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार इंदर पाल आर्य ने नामांकन पत्र किया दाखिल, तत्पश्चात क्षेत्र में चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान, कही ये बाते…..

हल्द्वानी: आखिरकार गांव की सरकार चुनने की घड़ी अब नजदीक आ पहुंची है ऐसे में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं, बात करें कुमाऊं मंडल के सबसे चर्चित ब्लॉक हल्द्वानी के 8-खेड़ा गौलापार की तो यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार इंदर पाल आर्य ने अपना नाम मंगल पत्र दाखिल करते हुए बड़े पैमाने का पर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्हें बड़े पैमाने पर जन समर्थन देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  काल बना रहे गोवंशीय यह पशु, अब बिंदुखत्ता निवासी की हुई मौत

इंदर पाल आर्य ने अपने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की साथ ही कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद दिया तो वह जन भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे एवं लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु 24 घंटे तक पर रहेंगे। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क नहीं बनी हैं उनको लेकर आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे और युवाओं के लिए रोजगार की समस्या के समाधान हेतु सरकार से निवेदन किया जाएगा इसके अलावा उनसे क्षेत्र की जनसंख्या के अनुरूप जो भी कार्य हो सकेगा तो वह इसके लिए पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: यहाँ पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई, अपनी ही नाबालिक पुत्री से पिता ने किया दुष्कर्म, जाने पूरा मामला....

सम्बंधित खबरें