
लालकुआं। नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट द्वारा सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद शनिवार को लक्ष्मण खाती का लालकुआं व्यापार मंडल की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन पर चर्चा के दौरान लक्ष्मण खाती ने तत्काल सांसद अजय भट्ट से दूरभाष पर वार्ता कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
सांसद प्रतिनिधि खाती ने व्यापार मंडल द्वारा किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सांसद तक पहुँचाकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री दिनेश लोहानी उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, नंदन सिंह राणा महिला, उपाध्यक्ष मीना रावत, संगठन मंत्री किशन भट्ट, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।