
लालकुआं :- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रशासनिक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर दुग्ध संघ का पूरा स्टाफ और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी देश और प्रदेशवासियों सहित जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आंचल ब्रांड एक विश्वसनीय ब्रांड है और इसका अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि उत्तराखंड और अधिक सशक्त एवं मजबूत राज्य बने। इस मौके पर उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।