उत्तराखंड: खाना खा कर रेलवे ट्रैक पर घूम रहा युवक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, देखें रिपोर्ट

लालकुआं। खाना खाकर रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बरेली रोड पर एक राजमिस्त्री की ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में एसटीएच ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने तबादलों की अधिकतम सीमा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, देखें रिपोर्ट

लेकिन, जान नहीं बच सकी। पुलिस के अनुसार मोटाहल्दू निवासी 38 वर्षीय प्रमोद कुमार मंगलवार देर रात बेरीपड़ाव क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था। इस दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हल्द्वानी के पास हुई महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सम्बंधित खबरें