Ad

उत्तराखण्ड:- जनता की आवाज़ बनी बदलाव की ताकत, चौखुटिया सीएचसी में बढ़ीं सुविधाएं, देखें रिपोर्ट….

अल्मोड़ा न्यूज़। जनता के दबाव और ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन’ का बड़ा असर अब चौखुटिया में दिखने लगा है। लंबे समय से उपेक्षित चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौखुटिया में अब सुविधाओं का विस्तार शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को 10 नए बेड और अत्याधुनिक ईसीजी मशीन उपलब्ध कराई है, साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

अब 60 बेड और विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून न्यूज़ – 1 नवंबर से पहले नहीं कराया ये काम तो नहीं मिलेगा राशन....

सीडीओ रामजी शरण शर्मा के अनुसार, सीएचसी चौखुटिया में अब कुल नौ डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें एमबीबीएस डॉक्टर, एमओआईसी और डेंटल सर्जन शामिल हैं।
अब सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे।
इसके साथ ही अस्पताल को 30 से बढ़ाकर 60 बेड करने का शासनादेश (G.O.) भी जारी कर दिया गया है।

रेफरल केस घटे, एम्स ऋषिकेश से जुड़ाव की तैयारी

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में फर्जी अफसर का खेल! शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और लाखों की ठगी, जाने पूरा मामला

सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि अस्पताल में उपचार की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
अक्तूबर माह में 1689 मरीजों में से केवल 13 केस रेफर किए गए — यानी रेफरल दर मात्र 0.5 प्रतिशत रही।
उन्होंने यह भी कहा कि एम्स ऋषिकेश से टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण मरीजों को विशेषज्ञ सलाह आसानी से मिल सके।

जल्द मिलेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन

विभाग के अनुसार, अस्पताल में इस समय दवाइयां, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है।
अब जल्द ही अस्पताल को एक डिजिटल एक्सरे मशीन भी प्रदान की जाएगी, जिससे जांच की गति और सटीकता दोनों बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दो भीषण सड़क हादसे, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर, देखें रिपोर्ट

यह उदाहरण है कि जब जनता संगठित होकर आवाज उठाती है, तो व्यवस्था को भी सुधार के लिए मजबूर होना पड़ता है। ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन’ ने चौखुटिया की सेहत सुधारने की दिशा में एक नई उम्मीद जगाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें