
Nh 07 श्रीनगर-देवप्रयाग-ऋषिकेश में बचेलीखाल के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही 01 सवारी बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 30 ब्यक्तियोँ में से 02 व्यक्ति घायल है घायलों को निजी वाहन से एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है व अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। चौकी बचेलीखाल व SDRF टीम मौके पर है।
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सवारियों से भरी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते सड़क पर पलट गई। जिसमें बस में सवार 30 लोगों में चीख पुकार मची गई. बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा श्रीनगर-देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग पर बछेलीखाल के पास हुआ है। जहां श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही सवारियों से भरी बस संख्या (UK 04 PA 2954) के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होते ही चालक ने मिट्टी की ढेर पर बस टकरा दी,जिससे बस की रफ्तार धीमी हो गई और सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि अगर चालक सूझबूझ नहीं दिखाता तो बस खाई में जा सकती थी।