उत्तराखंड:- यहाँ कट्टे में मिली युवती की शव, भाई निकला हत्यारा, जाने पूरा मामला

देहरादून: देहरादून पुलिस ने बसंत विहार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का खुलासा करते हुए किरायेदार लोकेन्द्र उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मृतका के भाई विशाल ने नशे में अपनी बहन के साथ मारपीट की और शव ठिकाने लगाने के लिए राजा की मदद ली। विशाल अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 34वी वाहिनी ITBP के जवानों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में की स्वच्छता, साथ ही कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने कही ये बात....जाने

पुलिस ने बताया कि मृतका विशाखा (22 वर्ष), पुत्री बुधराम, निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर, थी। घटना की सूचना 22 सितंबर की सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार को मिली थी। घटनास्थल पर मिले सफेद कट्टे में बंधा शव और आसपास के सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल SSP ने हल्द्वानी, लालकुआँ के किये निरीक्षक/उप निरीक्षक ना0पु0 एवं यातायात प्रभारियों के स्थानांतरण, देखें लिस्ट

पूछताछ में राजा ने स्वीकार किया कि 21 सितंबर की रात, नशे में मृतका के भाई विशाल ने उसकी बहन के साथ मारपीट की थी। दोनों ने शव को कट्टे में डालकर टी-स्टेट के जंगल में फेंका।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 34वी वाहिनी ITBP के जवानों ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में की स्वच्छता, साथ ही कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने कही ये बात....जाने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें