
उत्तराखंड के बागेश्वर से खौफनाक मामला सामने आया है जहां दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा. उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की. आरोपी इतना बेखौफ था कि वह पुलिस को टक्कर मारी औैर वहां से भाग निकलें. हालांकि, एक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियों को थप्पड़ मारते और गालियां देते हुए दिख रहे हैं. साथ में उन्होंने मुर्गा बनने पर भी मजबूर किया।
तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट और लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ रविवार को कपकोट पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. आरोप हैं उन्होंने ने दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसालकर कमरे में ले गए।