हल्द्वानी: दोस्त के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…..

हल्द्वानी। भीषण गर्मी को देखते हुए हल्द्वानी से नहाने के लिए दोस्त के साथ भुजिया घाट गए युवक की गधेरे में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार भुजियाघाट के पास गदेरे में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया। एसडीआरएफ ने युवक का शव किया बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया की भुजिया घाट के पास गदेरे में एक युवक डूब गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर लगातार गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया व कड़ी सर्चिंग के दौरान उक्त युवक के शव को गदेरे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक युवक की पहचान कुलदीप फर्त्याल पुत्र हरीश फर्त्याल उम्र 19 वर्ष निवासी दमुवाढुगा हल्द्वानी के रूप में हुई। बताया गया है कि मृतक एक दोस्त के साथ नहाने के लिए भुजियाघाट गया था। कुलदीप के डूबने के बाद ही दोस्त ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने तबादलों की अधिकतम सीमा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, देखें रिपोर्ट

सम्बंधित खबरें