ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुलिस का सत्यापन अभियान हुआ और अधिक प्रभावी, देखें ये रिपोर्ट:-

लालकुआं/हल्द्वानी

रिपोर्ट:- भुवन रूवाली

पुलिस विभाग लगातार चल रहा सत्यापन अभियान, की जा रही कार्यवाही।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक्शन मोड पर हैं। उनके दिशा निर्देशन में पूर्व से जारी सत्यापन अभियान लगातार प्रभावित होता जा रहा है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पुलिस सशस्त्र बलों के साथ गली-गली जाकर सत्यापन अभियान चला रही है इतना ही नहीं बिना सत्यापन के लोगों का चालान करने के साथ ही उन्हें तत्काल अपने गृह क्षेत्र जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत - पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए ये सख्त निर्देश.......
दीपशिखा अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी।

जो लोग सत्यापन करने से बच रहे हैं उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है हल्द्वानी सहित लालकुआं, बनभूलपुरा, काठगोदाम सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग सशस्त्र बलों के साथ लगातार सत्यापन अभियान चलाए हुए हैं। साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो लोग अपने किराएदारों या वर्करों का बिना सत्यापन के उनसे कार्य करवा रहे हैं उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ उत्तराखंड परिवहन की बस से हुई बाइक की भिड़ंत….. महिला की दर्दनाक मौत….. युवक गंभीर……

सम्बंधित खबरें