Ad

उत्तराखंड में राशन घोटाले का शक, जांच करने पहुंची खाद्य पूर्ति निरीक्षक से डीलर की हाथापाई, दुकान सील

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में राशन वितरण में कथित गड़बड़ी की जांच करने पहुंची खाद्य पूर्ति निरीक्षक के साथ महिला राशन डीलर द्वारा हाथापाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जबकि पूरे प्रकरण की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है।


जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र की राशन डीलर सुषमा के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही थीं। आरोप था कि वह उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में राशन देने के बजाय केवल पर्ची थमा देती थीं और राशन रजिस्टर में उनके अंगूठे या हस्ताक्षर करवा लेती थीं। इतना ही नहीं, ई-केवाईसी के नाम पर प्रति राशन कार्ड 10 रुपये की अवैध वसूली करने की शिकायतें भी सामने आई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं भाजपा मंडल में मोर्चों की नई टीम घोषित, तारा पांडे को महिला मोर्चा की कमान


शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता जांच के लिए लक्सर गांव स्थित संबंधित राशन की दुकान पर पहुंचीं। आरोप है कि निरीक्षक को अकेला देखकर राशन डीलर ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और जांच प्रक्रिया में दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं भाजपा मंडल में मोर्चों की नई टीम घोषित, तारा पांडे को महिला मोर्चा की कमान


स्थिति बिगड़ती देख खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने दुकान पर ताला लगवा दिया और वहां से लौटना पड़ा। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।


खाद्य पूर्ति निरीक्षक बबीता के अनुसार, आरोपी डीलर सुषमा के पास मिर्जापुर शादात गांव की दुकान के साथ-साथ लक्सर, बसेड़ी और सैठपुर गांवों की राशन दुकानें भी संबद्ध हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ग्रामीणों को वास्तविक रूप से राशन वितरित नहीं किया जा रहा था, बल्कि सिर्फ पर्ची देकर रजिस्टर में हस्ताक्षर और अंगूठे लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं भाजपा मंडल में मोर्चों की नई टीम घोषित, तारा पांडे को महिला मोर्चा की कमान


वहीं, राशन डीलर सुषमा ने पलटवार करते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और कमीशनखोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि निरीक्षक बबीता ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।


खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें