
हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ‘अंकिता को न्याय दो’ पदयात्रा निकाली गई। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित यह पदयात्रा शिवमूर्ति से कोतवाली हरिद्वार तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।
पदयात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महिला अपराधों में उत्तराखंड का शीर्ष पर होना शर्मनाक है।
रावत ने दो टूक कहा—
“जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।”
जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में ही बेटियां असुरक्षित हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की चुप्पी के कारण पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है और जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने स्पष्ट कहा कि
“जब तक उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल और वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा शासन में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश में जनता आक्रोशित है।
पदयात्रा में पूर्व विधायक रामयश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महानगर महासचिव राजीव भार्गव, पार्षद, NSUI पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।











