Ad

राज्य स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में होगा भव्य सैनिक सम्मेलन, मंत्री गणेश जोशी ने की तैयारियों की समीक्षा

हल्द्वानी:- उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 1 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में 6 नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में भव्य सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गणेश जोशी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां देर रात्रि टोयोटा कार खाई में गिरी, SDRF ने चार युवकों को बचाया, देखें पूरी रिपोर्ट

इसके पश्चात मंत्री जोशी ने नगर निगम सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सैनिक कल्याण विभाग, जिलाधिकारी नैनीताल, सेना अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। मंत्री ने निर्देश दिए कि सम्मेलन में अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और वीर नारियों को सम्मानित करने की समुचित व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड सरकार ने पेंशनरों को दी बड़ी राहत, अब मिलेगा 58% महंगाई भत्ता, सरकार ने 3% बढ़ोतरी के आदेश किए जारी, जाने पूरा मामला

उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देना है। जोशी ने कहा कि “हल्द्वानी कुमाऊं का द्वार है, और यह गर्व की बात है कि यह महत्वपूर्ण सम्मेलन यहीं आयोजित हो रहा है। हमारे सैनिकों का सम्मान पूरे देश के लिए प्रेरणा है।”

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, दायित्वधारी दिनेश आर्य, सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सीडीओ अनामिका, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, कर्नल पृथ्वीराज (सेना परिसर हल्द्वानी), मेजर आशीष (केआरसी रानीखेत) समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें