हल्द्वानी: यहां दिन के समय में घर से पढ़ने को गई नाबालिक किशोरी का हुआ अपहरण…… जाने पूरी खबर…..

हल्द्वानी। शहर में रहने वाली पढ़ाई के लिए घर से निकली नाबालिक किशोरी जब शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ढूंढ खोज की, और कुछ सुराग मिले तो पैरों के तले से जमीन खिसक गई।
यहां बनभूलपुरा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 27 मई की दोपहर करीब 2 बजे उनकी 12 वर्षीय बेटी पढ़ाई के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब तय समय पर वह लौट कर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। हालांकि परिजनों को कई सुराग मिले।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- यहां अचानक चली गोली, 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला


जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को बरेली में रहने वाला शादीशुदा आजाद पुत्र बादशाह बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। आजाद और उसके परिवार वालों का फोन भी स्विच ऑफ है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लापता छात्रा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें