Ad

हल्द्वानी पुलिस की नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पुरस्कार

हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को 48 लाख रुपये मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए राहत की खबर साबित हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से कुल 162.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में तस्लीम खान पुत्र नन्हे खान, निवासी ग्राम रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, और मोहम्मद राशिद खान पुत्र आलम साह, निवासी ग्राम परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- त्योहार की रात मातम में बदली, पौड़ी में पिता ने मासूम को खाई में फेंका और खुद भी, जाने पूरा मामला

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे स्मैक शीशगढ़, जनपद बरेली से हल्द्वानी तस्करी के लिए ला रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मंडी प्रेम राम विश्वकर्मा, एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, कांस्टेबल अमर सिंह, मोहम्मद अजहर, संतोष बिष्ट, भूपेन्द्र ज्येष्ठा और अरुण राठौर की विशेष भूमिका रही। उनकी तत्परता और सतर्कता के कारण यह बड़ी सफलता संभव हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, बारात से लौटते वक्त स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत, दो घायल

एसएसपी हल्द्वानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2,500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाईयों से नशा तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और शहर के नागरिकों की सुरक्षा बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- यहाँ खाई में गिरी कार में लगी आग, पति-पत्नी और बेटे की मौके पर जलकर मौत, दूसरा बेटा घायल, जाने पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस प्रकार की सतर्कता और सहयोग से ही ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

यह गिरफ्तारी हल्द्वानी पुलिस के लिए नशा नियंत्रण अभियान में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और इससे शहर में नशा तस्करी के खिलाफ संदेश भी गया है कि कानून हर परिस्थिति में सख्ती से लागू होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें