
हरिद्वार – हरिद्वार में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के भोला गिरी रोड स्थित एक होटल के कमरे में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कमरे के अंदर ठहरे युवक की जलने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, लेकिन तब तक युवक आग की लपटों में पूरी तरह घिर चुका था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, मगर युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान मोहित (25) पुत्र कैलाश काशनीया निवासी मेड़ता रोड, नागौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहित इस समय पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की खबर मिलते ही होटल परिसर और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।