उत्तराखंड के मसूरी में भारी बारिश; कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख डरे लोग, ऑरेंज अलर्ट, देखें वीडियो

उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। मसूरी में रविवार को हुई भारी बारिश से दिल दहला देने वाला मंजर दिखा। कैंपटी फॉल क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के दौरान कैंपटी फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया।

पहाड़ पर से भारी बहाव के रूप में गिरते पानी की धारा को देखकर पर्यटक सहमे नजर आए। पानी की तेज धार के साथ मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में समा गए। मौसम विभाग ने 8 मई तक राज्य में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।

बताया जाता है कि रविवार को दोपहर बाद कैंपटी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे तीन बजे के आसपास कैंपटी फॉल उफान पर आ गया। झरने के पानी का रौद्र रूप डराने वाला था। तेज धार के साथ भारी मात्रा में पहाड़ का मलबा और पत्थर नीचे गिरने लगे। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों को कैंपटी फॉल जाने से रोक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ लव जिहाद का मामला सामने आया..... 15 वर्षीय लड़की का धर्म परिवर्तन और निकाह.... देखें पूरी रिपोर्ट......

इतना ही नहीं पुलिस ने फौरन कदम उठाते हुए झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालते हुए सेफ जगह ले गई। झील में मलबा जमा हो गया। यही नहीं तीन-चार दुकानों में पानी भी घुस गया। मलबा आने से त्यूणी-मलेथा हाईवे कुछ देर के लिए बाधित भी रहा। हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ लव जिहाद का मामला सामने आया..... 15 वर्षीय लड़की का धर्म परिवर्तन और निकाह.... देखें पूरी रिपोर्ट......

मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढवाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 5 मई को भी मौसम खराब रहेगा। IMD ने 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढवाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज चमक और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ लव जिहाद का मामला सामने आया..... 15 वर्षीय लड़की का धर्म परिवर्तन और निकाह.... देखें पूरी रिपोर्ट......

सम्बंधित खबरें