उत्तराखंड:- देर रात्रि शराब के नशे में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या, खून से सना सना था पूरा घर, जाने पूरा मामला

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर-5 स्थित लेबर कॉलोनी एक दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा। रविवार देर रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से कई बार वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। महिला की मौत के बाद जब उसका बेटा घर पहुंचा, तो खून से सनी मां की हालत देख उसकी चीखें निकल पड़ीं। बेटे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। महिला के पिता की तहरीर पर आरोपी पति समेत उसके भाई और भतीजे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पहुंचकर सीएम धामी ने स्वदेशी उत्पाद एवं खादी अपनाने का किया आह्वान…….. देखें वीडियो…….

घर में अकेली थी मंजू, विवाद के बाद पति ने की हत्या

पुलिस के अनुसार, मृतका मंजू देवी (40) का अपने पति घनश्याम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान मंजू ने अपने बेटे श्रेयांश को फोन कर घर आने को कहा। लेकिन जब तक बेटा पहुंचता, तब तक सब खत्म हो चुका था। पुलिस का कहना है कि घनश्याम ने किसी भारी वस्तु से मंजू के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पूरे परिवार पर प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप

मंजू देवी के पिता कलवा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को पिछले 20 सालों से पति घनश्याम उसका भाई रोहिताश और भतीजा सौपिन लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि वे सभी मंजू पर जमीन नाम करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहित, सोना चांदी सहित नगदी भी ले गए, जानकारी देने वाले को इतने हजार का ईनाम, जाने पूरा मामला

गांव से शहर तक का सफर और टूटा हुआ रिश्ता

मंजू की शादी 22 साल पहले बिजनौर के नजीबाबाद तहसील निवासी घनश्याम से हुई थी। दोनों अब भेल की लेबर कॉलोनी में रह रहे थे। घनश्याम पहले भेल में संविदा कर्मी था….और अब सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस के मुताबिक वह लंबे समय से शराब का आदी है और अक्सर घर में झगड़े करता था।

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की भी बड़ी भूमिका

सूत्रों का कहना है कि कुछ जमीन मंजू देवी के नाम पर दर्ज थी जिसे लेकर घनश्याम काफी समय से दबाव बना रहा था कि वह जमीन उसके नाम कर दे। लेकिन मंजू बच्चों के भविष्य का हवाला देकर इंकार करती रही। इसी बात से नाराज होकर घनश्याम ने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गोरापड़ाव के समीप सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिवार में कोहराम

आरोपी हिरासत में, मुकदमा दर्ज

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी को भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मंजू के पिता की तहरीर पर घनश्याम उसके भाई रोहिताश और भतीजे सौपिन के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें