कुमाऊँ का सबसे बड़ा महाविद्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, देखें ये खास रिपोर्ट

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज, जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, इन दिनों छात्र संघ चुनाव की हलचल में अराजकता और गुंडागर्दी का केंद्र बनता जा रहा है। कॉलेज परिसर में आए दिन चुनावी रंजिश के चलते विवाद, हंगामा और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

गुरुवार को रसायन विज्ञान विभाग में ऐसी ही एक घटना ने माहौल गरमा दिया। जानकारी के अनुसार, एमएससी रसायन विज्ञान में अपनी बहन का प्रवेश कराने आए एक युवक को एक छात्र नेता ने पुराने विवाद के चलते पीट दिया। विवाद के दौरान छात्र नेता ने युवक को धक्का देकर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से उसकी बहन घबरा गई और रोने लगी। आसपास मौजूद नए विद्यार्थी भी भयभीत होकर इधर-उधर हट गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:- नंदा देवी महोत्सव की सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के एसएसपी ने दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला छात्र वर्ष 2023 के छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी रह चुका है और पीड़ित युवक से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। बीते चुनावों में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बल प्रयोग तक करना पड़ा था। कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच कॉलेज परिसर में बहस हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहाँ बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटी, बड़ा हादसा टला, परिचालक घायल

घटना की सूचना पर मौके पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचते ही आरोपी छात्र नेता वहां से फरार हो गया। वहीं पीड़ित युवक ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के इस नगर निगम के पार्षद को एसटीएफ ने लिया हिरासत में, मचा हड़कंप

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने तहरीर सौंपी है। शुक्रवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें