लालकुआं केमिस्ट क्लब की बैठक संपन्न — दवा विक्रेताओं पर हो रही अनावश्यक कार्रवाई पर जताया रोष

लालकुआं। लालकुआं केमिस्ट क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक संजीवनी मेडिकल स्टोर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक अनीस अहमद ने की, जबकि संचालन महामंत्री आशीष भाटिया ने किया। बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजकुमार सेतिया द्वारा किया गया।

बैठक में हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान (छिंदवाड़ा क्षेत्र) में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत की घटनाओं पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ दवाओं पर रोक लगाने एवं ड्रग विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा फुटकर दवा विक्रेताओं पर की जा रही लगातार छापेमारी पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- यहाँ ऑटो चालक ने पंखे से लटक कर दी जान....जाने पूरा मामला...

क्लब सदस्यों ने कहा कि अनावश्यक कार्रवाई से प्रदेशभर के दवा विक्रेताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ द्वारा किए जा रहे विरोध आंदोलन को लालकुआं और बिंदुखत्ता के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों का पूर्ण समर्थन रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल ने संभाला पदभार, मानसखंड परियोजना पर रहेगा विशेष फोकस

इस अवसर पर अनूप भाटिया, मीनल गुप्ता, अर्पित बिसोती और विवेक अग्रवाल को क्लब के नए सदस्य के रूप में स्वागत किया गया।

बैठक के अंत में कफ सिरप प्रकरण में मारे गए बच्चों के प्रति शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- ढाबों और सड़कों पर शराब पीना पड़ा भारी — 35 युवक हवालात में, पुलिस ने कसा शिकंजा

बैठक में प्रमुख रूप से अनिल गिरधर, मनोहर लाल, अनवर अली, नीरज जोशी, विश्वनाथ, मदनलाल अग्रवाल, आलोक पंत, आशु अरोड़ा, राधा मीनल जायसवाल, रजत, विवेक मित्तल, अनिल अरोड़ा, सुभाष बाबू, पंकज आदि सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें