
हल्द्वानी। विकासखंड हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हल्दूचौड़ दीना से ग्राम प्रधान पद की महिला प्रत्याशी लक्ष्मी खोलिया ने अनोखे तरीके से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया है। उन्होंने सर्वप्रथम अपने आवास पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी लक्ष्मी खोलिया ने कहा कि वह पूरी तरह से नशा मुक्त समाज का संकल्प लेकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं इतना ही नहीं यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो बाद में भी वह अपनी ग्राम सभा को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करेंगी।
उनका कहना है कि शराब के अलावा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और इस गंदे दलदल में फंसती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया से प्रेरणा देते हुए यह ऐलान किया है कि वह पूरे चुनाव में किसी भी ऐसी गतिविधि में सम्मिलित नहीं होंगी जिससे कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगे। उन्होंने कहा की अपने घर से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराने के बाद प्रसाद वितरण करते हुए चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया है साथ ही मातृशक्ति को मजबूती दिलाने का भी वादा किया है, इसके अलावा उनके स्तर से जो भी विकास कार्य उनकी ग्राम सभा में हो सकते हैं वह अवश्य किए जाएंगे और आम जनमानस की सेवा में वह सदैव तत्पर रहेंगी।
इधर उनके पति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया ने भी स्पष्ट किया है कि वह चुनाव प्रचार से लेकर चुनाव समाप्ति के बाद भी किसी भी तरह से मादक पदार्थों को हावी नहीं होने देंगे। ईमानदारी और स्वच्छता के साथ ही नशा मुक्त समाज का संकल्प लेते हुए उन्होने अपनी पत्नी लक्ष्मी खोलिया को चुनाव मैदान में उतारा है। इधर ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी लक्ष्मी खोलिया और उनके परिवार द्वारा नशा मुक्त समाज के साथ नशा मुक्त चुनाव का संकल्प लेने के इस निर्णय की क्षेत्रवासी और ग्रामवासी भी प्रशंसा कर रहे हैं।