
देहरादून: लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर नगर से जुड़ी प्रमुख जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष ने नगरवासियों के वर्षों से लंबित मालिकाना हक की प्रक्रिया को पुनः शुरू कराने की मांग प्रमुखता से रखी।
इसके साथ ही लालकुआं में मिनी स्टेडियम के निर्माण, इलेक्ट्रिक शवदाहगृह की स्थापना, नगर क्षेत्र में स्थित खाली राजस्व भूमि को विकास कार्यों हेतु नगर पंचायत को हस्तांतरित करने तथा नगर के बीच से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को शहर से बाहर स्थानांतरित करने जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड संख्या 5 के सभासद सुरेश शाह एवं वार्ड संख्या 7 के सभासद भुवन पांडे भी मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने नगरवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।











