
बाजपुर: सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली ने रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। बस चालक उतारकर ट्रैक्टर चालक के पास विरोध करने ट्रैक्टर पर चढ़ा तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से बस चालक को कुचलकर फरार हो गया।
बुधवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी डीपों में कार्यरत विशेष श्रेणी चालक 42 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी आवास विकास जयपुर मूल धारा फॉर्म अफजलगढ़ बिजनौर और परिचालक जीतराम पुत्र कश्मीर सिंह निवासी जोगीपुर बाजपुर संग चंडीगढ़ से हल्द्वानी लौट रहे थे। दोपहर एक बजे सुल्तानपुर पट्टी में बस के पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। रोडवेज चालक सुरजीत सिंह बस से उतरकर ट्रैक्टर पर पहुंचे और विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ने लगे इसके पश्चात ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह नीचे गिर गया इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने वाहन समेत भागते समय सुरजीत को कुचल दिया। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा पहुंचे। सीएचसी में घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।