
कल दिनांक 04/07/2025 को सेराघाट थाना धौलछीना जनपद अल्मोड़ा क्षेत्र के जैगन नदी में लगभग 30/40 वर्ष के एक युवक का अज्ञात शव बरामद हुआ,शव करीब 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।
👉हुलिया- लम्बाई लगभग 5 फ़ीट 8 इंच
रंग- गोरा
दाहिने हाथ में pooju लिखा व शिवजी के त्रिशूल,डमरू और बांये हाथ में अंगूठा व तरजनी अंगूली के बीच में P का टेटू बना हुआ है।दोनों बाजुओं में टैटू बने हुए है।
शव शिनाख्त के लिये बरामदगी के पश्चात से 72 घंटे मोर्चरी में सुरक्षित रखा जायेगा।
📱संपर्क सूत्र-
यदि किसी व्यक्ति को उक्त शव के संबंध में जानकारी हो तो थानाध्यक्ष धौलछीना के मोबाईल नंबर 8859068181 व 87916 78081 पर संपर्क करने का कष्ट करें।