हल्दूचौड़(हल्द्वानी): ग्रामसभा बमेठा बंगर केशव से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा असगोला ने गिनाई प्राथमिकताएं, तेज किया चुनाव प्रचार

ग्रामसभा बमेठा बंगर केशव से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा असगोला ने गिनाई प्राथमिकताएं

हल्दूचौड़(हल्द्वानी) विकासखंड हल्द्वानी की ग्रामसभा बमेठा बंगर केशव से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा असगोला ने अपने समर्थकों सहित अपने पति व निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है जिसमें उन्हें अपनी ग्राम सभा से भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड वॉइस से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह पर जोर देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगी। वह पूर्व में भी इस अभियान से जुड़ी हुई हैं इसके अलावा युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।

उनकी प्राथमिकता यह है कि वह अपनी ग्रामसभा को आदर्श ग्रामसभा के रूप में विकसित करने का काम करेंगे और आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। वही उनके पति व नीवर्तमान ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने बताया कि उनकी ग्रामसभा जंगल से सटी हुई है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बना रहता था मगर उन्होंने अपने कार्यकाल में वन विभाग के माध्यम से सोलर फेंसिंग लगवाने का काम किया है जिससे पूरी ग्राम सभा को जंगली जानवरों के आतंक से निजात मिली।

उन्होंने चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अपनी टीम के माध्यम से चुनाव निशान को जन-जन तक पहुंचाने की बात करी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्व की भांति इस बार भी जानता उन्हें आशीर्वाद देगी और इसके परिणाम स्वरूप आम जनमानस को जो भी समस्या उनके सामने आएगी उसका वह पूरी तत्परता के साथ निस्तारण करने का काम करेंगे।

सम्बंधित खबरें