Ad

रुद्रप्रयाग: यहां टला भीषण हादसा, हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो…..

केदारनाथ यात्रा रूट पर एक बार फिर से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बाताया जा रहा है. इस हादसे में एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. हेलीकॉप्टर हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पुरस्कार

हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग हुई। बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. जिसका नजदीकी अस्पताल में चल उपचार चल रहा है. हेलीकॉप्टर हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- त्योहार की रात मातम में बदली, पौड़ी में पिता ने मासूम को खाई में फेंका और खुद भी, जाने पूरा मामला

बता दें कि क्रिस्टल हेलीकॉप्टर की केदारनाथ हाईवे के बड़ासू के पास मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर हार्ड लैंडिंग कराये जाने के कारण उक्त स्थल पर दोनों और से फिलहाल यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है। हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाये जाने में अत्यधिक समय लगना सम्भावित है। ऐसे में प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे फिलहाल जहां पर हैं, उसके आस-पास ही रुक जायें। उक्त क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को हटाए जाने के पश्चात इस स्थल पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा

सम्बंधित खबरें