ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज को CM धामी दे रहे खास तोहफा, देखें अपडेट

उत्तराखंड में मुस्लिम समाज को धामी सरकार ईद का खास तोहफा देने जा रही है। सरकार की और से ईद के मौके पर गरीबों को ईद किट वितरित किया जाएगा।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की और से ईद किट बांटी जाएगी। यह किट ऐसे मुस्लिम लोगों को दी जाएगी, जो लोग पूरे महीने भर रमजान के रोजा रखने के बाद अपने घर में अच्छे से ईद बनाने में उतने सक्षम नहीं हैं।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में ‘मोदी-धामी ईद किट’ को लेकर फैसला लिया गया। जिसके बाद ये पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने फैसला लिया है कि इस बार ईद के मौके पर मोदी-धामी की सरकार के तत्वाधान में ईद के मौके पर गरीबों को ईद किट वितरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंधविश्वास में अंधी हुई कलयुगी मां, मासूम को टंकी में डुबोया और फिर………देखें रोंगटे खड़े कर देने वाली ये खबर:-

जिसमें दूध, चावल, सेवई आदि शामिल होगा। इसी महिनें ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद से ठीक पहले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के गरीब मुस्लिम वर्ग को विशेष ईद किट देने का फैसला किया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि सभी मुस्लिम परिवारों को ईद मनाने का हक है।

यह भी पढ़ें 👉  कामकाजी महिलाओं को मिलेंगे आशियाने, 7 हॉस्टलों के लिए बजट हुआ स्वीकृत

लेकिन कई परिवार सक्षम न होने की वजह से ईद का त्योहार नहीं मना पाते। इसलिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने फैसला किया है कि ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों और जरूरतमंदों को ईदी के रूप में ईद किट दी जाएगी।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक, इस ईद किट में 2 लीटर दूध, एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक सेवई का पैकेट और कुछ ड्राई फ्रूट होगा. जिसे गरीब मुस्लिम परिवारों और जरूरतमंदों को बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में नहीं रुक रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ, देहरादून,पंतनगर के बाद अब यहां हुआ भीषण सड़क हादसा

हालांकि ईद पर मुस्लिम समाज को दी जाने वाली किट को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। कांग्रेस ईद किट को लेकर सवाल भी खड़ी कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ सरकार मदरसों पर कार्रवाई कर रही है, दूसरी तरफ मरहम लगाकर दिखाने की कोशिश की जा रही है।

स्रोतIM

सम्बंधित खबरें