Ad

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर चला विशेष स्वच्छता अभियान, निकायों ने उठाया 1000 मीट्रिक टन कूड़ा

नैनीताल/हल्द्वानी — जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर जनपद नैनीताल के समस्त नगर निकायों में दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य पर्व के दौरान नगरों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, बारात से लौटते वक्त स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत, दो घायल

अभियान के अंतर्गत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं सहित सभी शहरी क्षेत्रों में गहन सफाई कार्य किए गए।
सफाई कर्मियों ने विशेष रूप से उन स्थानों को प्राथमिकता दी, जहां लंबे समय से कूड़ा जमा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- यहाँ खाई में गिरी कार में लगी आग, पति-पत्नी और बेटे की मौके पर जलकर मौत, दूसरा बेटा घायल, जाने पूरी रिपोर्ट

इस विशेष मुहिम के दौरान नगर निकायों ने लगभग 1000 मीट्रिक टन अपशिष्ट एकत्रित किया। औसतन प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन से अधिक कचरा उठाया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी निकायों और सफाई कर्मियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगरों की स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दें ताकि “स्वच्छ नगर, सुंदर नगर” की परिकल्पना साकार हो सके।

सम्बंधित खबरें